आयोग के प्रेक्षक ने किया बूथो का निरीक्षण दिया निर्देश
जौनपुर।लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु 73-जौनपुर लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक सी०बी० बलात द्वारा विधानसभा क्षेत्र मुंगराबादशाहपुर के प्राथमिक विद्यालय ऊकनी के बूथ संख्या 197, प्राथमिक विद्यालय इटहरा के बूथ संख्या 209, 210, प्राथमिक विद्यालय चोरहा के बूथ संख्या 175, 176, प्राथमिक विद्यालय धनअवा की बूथ संख्या 172, प्राथमिक विद्यालय कटका के बूथ संख्या 170 का निरीक्षण कर की गयी तैयारियों का जायजा लिया गया। मा0 व्यय प्रेक्षक 73-जौनपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र श्री मुंडे राजेश बालाजी राव कुसुम द्वारा बदलापुर में एसएसटी कार्यों का निरीक्षण किया गया तथा एसएसटी टीम को आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए।
Comments
Post a Comment