जमीनी विवाद में चले लाठी और राड दो की उपचार के दौरान मौत, पुलिस विधिक कार्रवाई में जुटी


जौनपुर। जनपद के  थाना बरसठी क्षेत्र स्थित पल्टूपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर गुरुवार को हुई जमकर मारपीट घायल दो लोगो की इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि तीन लोग गम्भीर रूप से घायल है जिनका उपचार अस्पताल में चल, रहा है  घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
बताया जा रहा है कि पल्टूपुर गांव में दशरथ यादव उर्फ मुन्ना यादव एवं शेषनाथ यादव के बीच पट्टे की जमीन को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था। गुरुवार की सुबह दशरथ यादव उर्फ मुन्ना यादव अपनी पट्टे की जमीन पर मढ़हा रख रहे थे कि शेषनाथ यादव अपनी जमीन बताकर रोकना शुरू किया और देखते ही देखते लाठी डंडों एवं लोहे की राड से जमकर मारपीट हो गई। मारपीट में पारस नाथ यादव एवं दशरथ यादव उर्फ मुन्ना यादव 60 वर्ष उनका भाई सुभाष यादव 40 वर्ष, भरत लाल यादव 44 वर्ष पुत्रगण पारसनाथ यादव एवं सुनील यादव पुत्र दशरथ यादव 23 वर्ष, अमित यादव पुत्र भरत लाल यादव 13 वर्ष घायल हो गए। सभी घायलों को उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरसठी इलाज के लिए ले जाया गया
जहां पर उपचार के दौरान सुभाष यादव एवं पारस नाथ यादव को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। उसके थोड़ी देर बाद सुनील यादव को भी एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया। बताया जा रहा है कि सुभाष यादव एवं पारस नाथ यादव की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची बरसठी पुलिस मामले की जानकारी करने में जुटी हुई है। मृतक दशरथ यादव उर्फ मुन्ना यादव मड़ियाहू तहसील में नायब तहसीलदार का मुंशी था। पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है।

Comments

Popular posts from this blog

यूपी बोर्ड ने जारी कर दिया परीक्षा का कार्यक्रम, 24 फरवरी से 12 मार्च तक 12 दिन में होगी परीक्षाएं

टैंकर ने बाइक सवार तीन युवको को रौंदा, तीनो की दर्दनाक मौत, गांव में पसरा मातमी सन्नाटा,पुलिस ने की विधिक कार्यवाई

बारात में शामिल होने गये दो शत्रुओ के बीच चली गोली से राहगीर हुआ घायल,उपचार जारी मुकदमा दर्ज तीन गिरफ्तार