शिक्षा जीवन का मूल मंत्र होना चाहिए : प्रो योगेंद्र सिंह


पूर्व कुलपति ने जौनपुर के मतदाता को मतदान के लिए प्रेरित किया

जौनपुर। मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज में जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया के पूर्व कुलपति प्रोफेसर योगेंद्र सिंह ने मंगलवार को बीटीसी एवं बी.एड कर रहे प्रशिक्षुओं को कुछ अहम विषयों पर सुझाव एवं आगे बढ़ने की विधियों से अवगत कराया ।

पूर्व कुलपति ने कहा कि शिक्षा जीवन का मूल मंत्र होना चाहिए। शिक्षा ही हम सबको सम्मान देती है। कुशल शिक्षार्थी शिक्षक को कभी निराश नहीं करते। हमेशा अपने जीवन में शिक्षक की बातों को याद रखते हुए अपने भविष्य का सर्वांगीण विकास करते हैं।

उन्होंने लोकतांत्रिक पर्व में प्रत्येक नागरिक को अपने मूल्यवान मताधिकार के प्रयोग के लिए प्रेरित किया।



प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान ने पूर्व कुलपति का स्वागत एवं अभिनंदन किया।
इस मौके पर बीएचयू अस्पताल में सीटी स्कैन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ मनोज कुमार शाह,डीएलएड प्रभारी आर.पी सिंह,डॉ प्रज्वलित यादव,डॉ गुलाब मौर्या,डॉ संतोष यादव,संतोष सिंह,प्रवीण यादव, अहमद अब्बास खान, अन्य छात्र एवं छात्राएं मौजूद रहे।


Comments

Popular posts from this blog

घूसखोर लेखपाल दस हजार रुपए का घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, एन्टी करप्शन टीम की कार्रवाई

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार