द्वितीय चरण के चुनाव प्रशिक्षण में 8150 कार्मिकों ने किया मतदान - डॉ प्रदीप सिंह


जौनपुर।राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष डॉ प्रदीप सिंह ने अवगत कराया है कि 15 मई से 19 मई 2024 तक द्वितीय चरण के मतदान प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनपद के कर्मचारियों एवं शिक्षकों ने पोस्टल बैलट एवं इडीसी के माध्यम से 73 लोकसभा जौनपुर एवं 74 लोकसभा मछलीशहर (सु) के विभिन्न विधानसभा फैसिलिटेशन सेंटर पर उपस्थित होकर पूरे उत्साह के साथ 8150 मतों का प्रयोग सुनिश्चित किया। 73- लोकसभा जौनपुर में विधानसभा बदलापुर, शाहगंज,जौनपुर,मल्हनी एवं मुंगरा बादशाहपुर में क्रमशः पोस्टल बैलेट एवं जारी इडीसी की संख्या 849/117, 624/121, 945/185,1230/153 एवं 588/61 रही। 74- लोकसभा मछली शहर (सु) में विधानसभा मछलीशहर, मड़ियाहूं, जफराबाद एवं केराकत मे क्रमशः पोस्टल बैलट एवं जारी इडीसी की संख्या 445/333, 397/331,544/418 एवं 444/365 रही।
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष डॉ सिंह एवं जिला मंत्री देवेश कुमार यादव ने संयुक्त रूप से जनपद के समस्त कर्मचारियों एवं शिक्षकों से अपील किया कि 18वीं लोकसभा के गठन हेतु राष्ट्रीय निर्वाचन के महापर्व में जनपद के मतदान प्रतिशत को अधिकतम करते हुए निष्पक्ष,शांतिपूर्ण एवं सुचितायुक्त चुनाव कराना हम सभी का नैतिक लोकतांत्रिक उत्तरदायित्व है जिसमें हम सभी को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभानी है। जिला प्रशासन द्वारा सभी मतदेय स्थलों पर  मतदाताओं एवं पोलिंग पार्टी के लिए चुनाव आयोग के निर्देशानुसार बेहतर प्रबंध किए गए हैं। 25 मई 2024 को छठवें चरण में होने वाले मतदान में मतदाताओं की सर्वाधिक भागीदारी सुनिश्चित कराना हम सभी का प्राथमिकता पर सर्वोच्च लक्ष्य है।

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

अटल जी के जीवन में 'हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा"की थी स्पष्ट क्षलक -डा अखिलेश्वर शुक्ला ।

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील