एक मई से बदला न्यायालयी कार्य का समय जिला जज का आदेश जारी
जौनपुर। जनपद न्यायाधीश वाणी रजंन अग्रवाल ने अवगत कराया है कि उच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुपालन में एवं अधिवक्ता संघ के सहमति/अनुरोध पर माह मई व जून 2024 में न्यायालय के खुलने व कार्य होने की दशा में जनपद न्यायालय जौनपुर के न्यायालयों एवं कार्यालयों का समय निम्न प्रकार से निर्धारित किया जाता है। उन्हाने अवगत कराया है कि न्यायालय का समय प्रातः 7-00 बजे से अपराह्न 1-00 बजे तक, जिसके मध्य 10-30 बजे से 11-00 बजे तक लंच का समय होगा। कार्यालय का समय प्रातः 6-30 बजे से अपराह्न 1-30 बजे तक, जिसके मध्य 10-30 बजे से 11-00 बजे तक लंच का समय होगा।
Comments
Post a Comment