बिल्डर की तीन ठिकानो पर एक साथ आईटी का छापा, टैक्स चोरी के मिले अहम प्रमाण
आयकर विभाग ने बुधवार को सत्य साईं बिल्डर्स के सात ठिकानों पर छापा मारा, जहां से टैक्स चोरी के अहम प्रमाण मिले हैं। बता दें कि बिल्डर्स के ठिकानों पर बीते दिनों जीएसटी ने भी छापा मारा था।
सूत्रों के मुताबिक रीयल एस्टेट और सरकारी ठेकेदारी करने वाले सत्य साईं बिल्डर्स के संचालक रमेश गंगवार के बरेली में पांच और लखनऊ व काशीपुर के एक-एक ठिकानों पर छापा मारा गया है।
राजधानी के गोमतीनगर विस्तार स्थित सरस्वती अपार्टमेंट में बिल्डर के ठिकाने पर ताला लगा मिला। इसी तरह काशीपुर में भी टीम को मकान बंद मिला है।दोनों जगहों पर आयकर विभाग के अधिकारी ताला खुलवाने का प्रयास कर रहे हैं। रमेश गंगवार का कई ब्यूरोक्रेट्स के साथ करीबी संबंध भी बताया जा रहा है जिसकी पड़ताल आयकर विभाग कर रहा है।
Comments
Post a Comment