धनंजय सिंह को जौनपुर जेल से बरेली जेल भेजा गया



जौनपुर।  बड़ी खबर सात साल की  सजा काट रहे पूर्व सांसद एवं बाहुबली नेता धनंजय सिंह को आज शनिवार की सुबह जिला कारागार से निकाल कर बरेली जिला कारागार के लिए भेज दिया गया है। इसके पीछे लोकसभा चुनाव में बसपा के टिकट पर धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला धनंजय सिंह रेड्डी को चुनाव लड़ना बताया जा रहा है।  खबर है कि धनंजय सिंह के खिलाफ हुई इस कार्यवाई के पीछे जौनपुर से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी और भाजपा के एक राष्ट्रीय नेता को माना जा रहा है। हलांकि सच तो गहन जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। बतादे जेल ट्रान्सफर का आदेश गुरुवार की सायंकाल ही आ गया था उसका क्रियान्वयन शनिवार की सुबह हुआ है।

Comments

Popular posts from this blog

पृथ्वीराज चौहान के वंशजों ने वापस ली याचिका ,हाईकोर्ट ने नए सिरे से जनहित याचिका दाखिल करने की दी अनुमति,जानें क्या है विवाद

वृक्षारोपण अभियान का जानें क्या है असली सच, आखिर रोपित पौध सुरक्षित क्यों नहीं बच सके

दादी के बयान के बाद पांच हत्याकांड में आया नया मोड़, भतीजा आखिर मोबाइल फोन बंद कर लापता क्यों है?