बाबा साहब का संविधान बचाने को एकजुट पीडीए का आवाह्न - राकेश मौर्य
समाजवादी पार्टी ने ज़िला कार्यालय पर संविधान निर्माता,अर्थशास्त्री, महान राजनेता, समाज सुधारक, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भारत रत्न बाबा साहब डा.भीमराव अंबेडकर जी की 133वीं जयंती ज़िलाध्यक्ष राकेश मौर्य की अध्यक्षता में समारोहपूर्वक मनाई गई। उक्त अवसर पर उपस्थित सपाजनों ने बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए कहा कि संविधान शिल्पकार बाबासाहब सदैव सामाजिक समरसता, समता मूलक समाज, और देश की एकता अखंडता के लिए संघर्षशील रहे।
उन्होंने देश में जातिवाद, छुआछुत के समूल नाश और पीडीए समाज के उत्थान के लिए बड़ा संघर्ष कर संविधान में एकता, अखंडता संप्रभुता और सभी को समान अधिकार दिया।आज संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के संविधान को बचाए रखने के लिए पीडीए समाज को एकजुट होकर समंतवादियों को परास्त करना आवश्यक हो गया है।
पूर्व मंत्री दीपचंद सोनकर, पूर्व एमएलसी लल्लन प्रसाद यादव और पूर्व विधायक श्रद्धा यादव ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी का नारा था की शिक्षित बनों, संगठित रहो, संघर्ष करो आज हम सभी को इस नारे को आत्मसात करते हुए उनके बताए रास्ते पर चलकर ही बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के सपनों को पूरा किया जा सकता है।
जयंती समारोह को वरिष्ठ नेता रुखसार अहमद, ज़िला कोषाध्यक्ष सुशील श्रीवास्तव, राजेंद्र टाइगर, श्यामबहादुर पाल, हीरालाल विश्वकर्मा, शिक्षक सभा के प्रदेश सचिव लालबहादुर यादव, अल्पसंख्यक सभा की प्रदेश सचिव शबनम नाज़, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव लाल मोहम्मद राईनी, अरशद कुरैशी, मेवालाल गौतम डा.जंगबहादुर यादव, इंजीनियर रंगबहादुर गौतम, सपा अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अमित गौतम, ज़िला सचिव मालती निषाद, कमलेश यादव, मनोज कुमार मौर्य, सोनी यादव, मंजय कनौजिया, लक्ष्मीशंकर यादव, धर्मेंद्र सोनकर, शिक्षक सभा के अध्यक्ष ईश्वर लाल यादव ,नगर अध्यक्ष कमालुद्दीन अंसारी, विधानसभा अध्यक्ष गण सोचनराम विश्वकर्मा, वीरेंद्र यादव, रामू मौर्य ने भी संबोधित किया।
संचालन ज़िला महासचिव आरिफ हबीब ने किया। इस अवसर पर ज़िला सचिव शाहनवाज़ खान शेखू, अफ़रोज़ हुसैनी, कमाल आज़मी , दीपक जायसवाल सभासदकोमल यादव, नगर अध्यक्ष महिला सभा सोनी सेठ, शबीना बेगम, शकील माज़, राजा नवाब, नदीम, वसीम, कार्यालय प्रभारी अमजद अंसारी सहित अन्य कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment