मीडिया प्रमाणन केंद्र का निरीक्षण करते हुए डीएम का शख्त निर्देश प्रिंट इलेक्ट्रॉनिक और शोसल मीडिया के विज्ञापनो पर रखे नजर

जौनपुर। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड के द्वारा लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत बनाये गए कन्ट्रोल रूम तथा मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति कक्ष का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होने निर्देश दिया कि मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण का कार्य अत्यन्त महत्वपूर्ण है और इसे पूरी सर्तकता एवं गम्भीरता पूर्वक किया जाए। इसके साथ ही उन्होने निर्देश दिए कि 24 घण्टे कन्ट्रोल रूम संचालित रहे। उन्होने कहा कि जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति के द्वारा  प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रानिक मीडिया एवं सोशल मीडिया पर प्रकाशित व प्रसारित होने वाले राजनीतिक विज्ञापनों पर नजर रखी जाए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित कर्मचारियों से सीवीजिल एप पर आने वाली शिकायतों और निर्वाचन से सम्बन्धित हेल्प लाइन नम्बर 1950 पर आने वाली शिकायतों के सन्दर्भ में जानकारी प्राप्त की और निर्देश दिया कि निर्धारित अवधि की  भीतर शिकायतों का निस्तारण किया जाए।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम अक्षयवर चौहान, मुख्य राजस्व अधिकारी गणेश प्रसाद सिंह, नगर मजिस्ट्रेट इन्द्रनन्दन सिंह, अतिरिक्त उप जिलाधिकारी प्रजाक्ता त्रिपाठी, डा0 ज्ञानप्रकाश, अर्चना ओझा, प्रभारी अधिकारी एमसीएमसी मनोकामना राय सहित अन्य उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

घूसखोर लेखपाल दस हजार रुपए का घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, एन्टी करप्शन टीम की कार्रवाई

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार