पति बना हैवान मामूली विवाद के चलते कर दिया पत्नी की हत्या, अब सलाखों के पीछे पहुंच गया


जौनपुर। जिले के थाना मीरगंज स्थित अगहुआ गांव में एक पति पत्नी से विवाद के बाद हैवान बन गया और मट्ठा मथ रही पत्नी पर ईंट से ताबड़तोड़ हमला कर हत्या कर दी। इसके बाद खुद फंदा लगाकर जान देने की कोशिश की लेकिन असफल रहा। अब हत्यारे पति को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
बतादे मीरगंज थाना क्षेत्र के अगहुआ गांव निवासी राजेंद्र यादव अन्य भाइयों से अलग होकर एक कमरा बनाकर रहता था। उसके साथ उसकी पत्नी गीता (45) रहती थी। उसके दो बच्चों की मौत पहले ही बीमारी से हो चुकी है। सोमवार की सुबह पांच बजे गीता मट्ठा मथ रही थी। 
इसी दौरान किसी बात को लेकर राजेंद्र का पत्नी से झगड़ा हो गया। अचानक उसने पास में रखी ईंट से पत्नी पर हमला कर दिया। आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। साथ ही गीता को जिला अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। पत्नी पर हमला करने के बाद राजेंद्र फंदा लगाकर खुदकुशी का प्रयास किया था। 

Comments

Popular posts from this blog

घूसखोर लेखपाल दस हजार रुपए का घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, एन्टी करप्शन टीम की कार्रवाई

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार