आखिर कांशीराम आवास योजना क्यों रह गई अधूरी,गरीब खुले आसमान के नीचे बगैर छत के जीवन जीने को है मजबूर


जौनपुर। जनपद मुख्यालय से चार किमी दूर शाहगंज मार्ग पर स्थित करंजाकला विकास खंड के पास कांशीराम आवास योजना के तहत बने एक हजार आवास 15 साल बाद भी अधूरे हैं। बजट नहीं मिलने से साल 2008 में शुरू हुआ निर्माण अब तक पूरा नहीं हो सका है। सिर्फ बिल्डिंग खड़ी हो पाई, जो अब जर्जर हो गई। दरवाजे-खिड़कियां लगाईं गईं थी वो भी चोर उखाड़ ले गए।वहीं आवास की आस लगाए गरीबों को छत नसीब नहीं हो सकी। लोग कच्ची दीवारें खड़ी कर उन पर झोपड़ी व पन्नी डालकर रहने को मजबूर हैं।
कांशीराम आवास योजना के तहत करंजाकला में बने आवास इस समय खंडहर बन गए हैं। 2008 में शुरू हुआ आवासों का निर्माण चार वर्ष बाद 2012 में सत्ता परिवर्तन होने के साथ ही काम रुक भी गया था। आवास निर्माण की जिम्मेदारी आवास विकास परिषद के पास थी। सरकार बदलते ही बजट की दिक्कत के कारण इन आवासों का निर्माण बंद कर दिया गया। इन आवासों में लगे लोहे की चौखट और खिड़कियां चोरी हो चुकी हैं। वहीं आसपास के ग्रामीण अब इन आवासों को शौचालय के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं। अराजक तत्वों ने भी भवन को अपना अड्डा बना लिया है। प्रशासन की ओर से कई बार कार्रवाई कर ऐसे लोगों की धर पकड़ की गई। फिर भी कोई असर नहीं हुआ। अगर इन आवासों का निर्माण किया जाता तो निश्चित रूप से सैकड़ों परिवारों को सर ढकने के लिए छत मिल जाती।
डीएम जौनपुर  रविन्द्र कुमार मांदड़ कहते है कि मामला संज्ञान में है। अधूरे आवासों की जांच कराई जाएगी। बजट के लिए जल्द प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जाएग। अभियान चलाकर आवासों का इस्तेमाल कर रहे अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

पृथ्वीराज चौहान के वंशजों ने वापस ली याचिका ,हाईकोर्ट ने नए सिरे से जनहित याचिका दाखिल करने की दी अनुमति,जानें क्या है विवाद

वृक्षारोपण अभियान का जानें क्या है असली सच, आखिर रोपित पौध सुरक्षित क्यों नहीं बच सके

दादी के बयान के बाद पांच हत्याकांड में आया नया मोड़, भतीजा आखिर मोबाइल फोन बंद कर लापता क्यों है?