सपा ने जारी किया सात लोकसभा के लिए प्रत्याशियों की सूची,जौनपुर से मौर्य समाज पर दांव,बाबू सिंह कुशवाहा प्रत्याशी घोषित देखे सूची

 


जौनपुर। लम्बे इन्तजार के बाद सपा ने आज सात लोकसभा के प्रत्याशियों की घोषणा कर दिया है। इसमें जौनपुर से सपा ने मौर्य समाज के उपर दांव लगाया है। बाबू सिंह कुशवाहा को भाजपा के कृपाशंकर सिंह के मुकाबले चुनाव मैदान में उतार दिया है। अब जौनपुर में मौर्य समाज साइकिल की सवारी करेगा जो अभी तक कमल खिला रहा था। 
हलांकि मछलीशहर (सु) लोकसभा से सपा ने पासी समाज पर दांव लगाया है। सुश्री प्रिया सरोज को चुनावी जंग में उतारा है अब मछलीशहर सुरक्षित से सपा भाजपा बसपा तीनो दलो के प्रत्याशी पासवान समाज के है। सपा प्रत्याशियों की सूची जारी होने के साथ ही चुनावी तस्वीर भी जन मानस के पटल पर परिलक्षित होने लगी है।
सपा ने जिन प्रत्याशियों की सूची जारी की है वह निम्नवत है।

Comments

Popular posts from this blog

पृथ्वीराज चौहान के वंशजों ने वापस ली याचिका ,हाईकोर्ट ने नए सिरे से जनहित याचिका दाखिल करने की दी अनुमति,जानें क्या है विवाद

वृक्षारोपण अभियान का जानें क्या है असली सच, आखिर रोपित पौध सुरक्षित क्यों नहीं बच सके

दादी के बयान के बाद पांच हत्याकांड में आया नया मोड़, भतीजा आखिर मोबाइल फोन बंद कर लापता क्यों है?