पत्रकार बनकर पुलिस से धनोपार्जन करने वाले नौ फर्जी पत्रकार हुए गिरफ्तार,पहुंचे सलाखों के पीछे


पूर्वी उत्तर प्रदेश के जनपद वाराणसी में नौ फर्जी पत्रकार पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। लंका पुलिस ने पत्रकार बनकर हाईवे पर पेट्रोलिंग कर वसूली करते समय सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया। मामले को लेकर पुलिस छानबीन में जुटी है।  
आरोपी लग्जरी गाड़ियों से रात में निकलते थे और पुलिसकर्मियों के पास पहुंचते थे, फिर उनका ड्यूटी स्थल पूछने के साथ अन्य बातों में उलझा कर वीडियो बनाते थे। पुलिस कर्मियों के गलत मिलने पर उनसे पैसा वसूल करते थे। पकड़े गए आरोपी चार दिन पहले आखरी पुलिस चौकी पर पहुंचे थे। जबकि दो दिन पहले डाफी पुलिस चौकी पर पहुंचे थे। वहां पहुंचकर पुलिस कर्मियों के साथ आरोपियों ने दुर्व्यवहार किया था। शक होने पर पुलिस सक्रिय हुई और उनकी तलाश में जुट गई। 
प्रभारी निरीक्षक लंका शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में जितेंद्र सोनकर हबीबपुर कैंट, लाल बाबू सोनकर नई बस्ती लहरतारा, दिलीप कुमार छित्तूपुर सिगरा, प्रकाश शर्मा नई बस्ती लहरतारा, गौरव कुमार भारती नई बस्ती लहरतारा, आकाश कुमार गौतम नई बस्ती लहरतारा, अनिल कश्यप नई बस्ती लहरतारा, मृदुल कुमार तिवारी उर्फ आकाश न्यू कॉलोनी ककरमत्ता, श्रवण कुमार नई बस्ती लहरतारा निवासी शामिल हैं। सभी वॉकी-टॉकी से लैस रहते थे। पुलिस सूत्रों की माने तो आरोपी पशु तस्करों की गाड़ी भी जिले की सीमा पार करवाते थे। इस बात की भी पुलिस जांच कर रही है।

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई