सपा नेता की मुसलमानो से अपील,मुख्तार की मौत के शोक में न मनाए ईद,लगा पोस्टर
समाजवादी पार्टी के नेता सुधाकर यादव ने मुख्तार अंसारी की मौत से हमदर्दी प्रकट करते हुए मुसलमानों से ईद न मनाने की अपील की है। इसके लिए सपा कार्यालय के बाहर बैनर भी लगाए हैं।
उन्होंने कहा कि ईद के मौके पर ईदगाह के बाहर खड़े होकर दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना करें।बता दें कि पूर्वांचल के बड़े माफिया मुख्तार अंसारी की बीते दिनों जेल में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी। जिस पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मामले की न्यायिक जांच कराने की मांग की थी।
अखिलेश यादव खुद भी रविवार को गाजीपुर मुख्तार अंसारी को श्रद्धांजलि देने मोहम्मदाबाद स्थित उनके घर जाएंगे। यहां बता दें कि मुख्तार अंसारी के भाई व बसपा के सांसद अफजाल अंसारी को सपा ने गाजीपुर से अपना प्रत्याशी बनाया है। इससे पहले सपा नेता धर्मेंद्र यादव भी मुख्तार अंसारी के परिजनों को सांत्वना देने मोहम्मदाबाद गए थे।
Comments
Post a Comment