यूपी के पूर्वांचल में फिर मौसम की चेतावनी, आज 8 अप्रैल को जौनपुर सहित इन जनपदो में तुफान की संभावना
उत्तर प्रदेश में लगातार मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. कभी बारिश तो, कभी गर्मी सितम ढा रही है. अब इस हफ्ते एक बार फिर यूपी में बारिश की संभावना जताई गई है. इस दौरान प्रदेश में 3 दिनों तक आंधी के साथ बारिश हो सकती है. इस दौरान लगभग 25 से 35 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाऐं चलने के आसार हैं. लखनऊ मौसम विभाग ने बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी कर दिया है.
उत्तर प्रदेश में प्री मानसून का असर देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग ने 8, 9 और 11 अप्रैल को प्रदेश में बारिश होने की संभावना जताई है. इस दौरान तेज आंधी के साथ बरसात होगी. साथ ही 25 से 35 किलोमीटर की स्पीड से तेज हवाऐं चलेंगी. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 8 अप्रैल को यूपी के चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, जौनपुर, मिर्जापुर, वाराणसी, सोनभद्र, चंदौली, गाजीपुर और बलिया में बारिश के आसार हैं. वहीं, 9 अप्रैल को मिर्जापुर, सोनभद्र और चंदौली में गरज-चमक के साथ बारिश के आसार हैं.
Comments
Post a Comment