2024 में टिकट न मिलने से भाजपा के इस सांसद को हो गया हृदयाघात हो गई मौत परिवार शुभ चिन्तक शोकाकुल



अलीगढ़ में हाथरस से भारतीय जनता पार्टी के सांसद राजवीर दिलेर का हृदयाघात के चलते निधन हो गया है। उनका निधन निज निवास अलीगढ़ में हुआ उनकी उम्र लगभग 55 वर्ष बताई गयी है। हार्ट अटैक का कारण भाजपा नेतृत्व द्वारा 2024 के चुनाव में टिकट न दिया जाना माना जा रहा है निधन की वजह, इस बार बीजेपी ने हाथरस से राजवीर दिलेर का टिकट काटकर अनूप प्रधान को बनाया है प्रत्याशी, MP के निधन के बाद परिचित और शुभचिंतकों का घर के बाहर भीड़ जुट गई। शुभ चिन्तक और समर्थक मौत के लिए अपरोक्ष रूप से भाजपा नेतृत्व को जिम्मेदार मान रहे थे।

Comments

Popular posts from this blog

पृथ्वीराज चौहान के वंशजों ने वापस ली याचिका ,हाईकोर्ट ने नए सिरे से जनहित याचिका दाखिल करने की दी अनुमति,जानें क्या है विवाद

वृक्षारोपण अभियान का जानें क्या है असली सच, आखिर रोपित पौध सुरक्षित क्यों नहीं बच सके

दादी के बयान के बाद पांच हत्याकांड में आया नया मोड़, भतीजा आखिर मोबाइल फोन बंद कर लापता क्यों है?