सद्भावना क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मोहम्मद रज़ा खान का जोरदार स्वागत
जौनपुर: शिया इंटर कॉलेज में आयोजित एक विशेष समारोह में सद्भावना क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मोहम्मद रज़ा खान का जोरदार स्वागत किया गया। कॉलेज के शिक्षकों ने उन्हें फूल माला पहना कर एवं फूलों का गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया। कॉलेज के प्रधानाचार्य, डॉ. अलमदार नज़र ने कहा, “मोहम्मद रज़ा खान हमेशा से सामाजिक कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाते रहे हैं। उनकी इसी सक्रियता के चलते उन्हें सद्भावना क्लब का अध्यक्ष चुना गया है। हमें पूरा विश्वास है कि वे संस्था की प्रतिष्ठा को और ऊंचा उठाएंगे।” समारोह में उपस्थित सभी शिक्षकों ने रज़ा खान को माला पहनाकर बधाई दी और हर संभव उनके मदद का भरोसा दिलाया । रज़ा खान ने इस अवसर पर शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे संस्था के लिए ईमानदारी से कार्य करेंगे। इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में उप प्रधानाचार्य ज़ाकिर वास्ती, एजाज मेहंदी, सैयद अमीर अहमद जैदी, मोहम्मद अब्बास, फैजान हसन, सय्यद साजिद अब्बास ज़ैदी, डॉ जमाल हैदर, मिर्ज़ा शमशाद हुसैन, सैयद ज़मीर अब्बास रिजवी, सैयद कुमैल हैदर, मोहम्मद आजम खान, मेहंदी हसन, सैय्यद वसी अहमद, ज़ुह...
Comments
Post a Comment