सपा प्रत्याशी बाबूसिंह कुशवाहा 03 मई को करेंगे नामांकन,जानें कहां से निकलेगा नामांकन का काफिला



जौनपुर।  समाजवादी पार्टी की लोकसभा चुनाव को लेकर हुई अहम बैठक में तय हुआ कि सपा प्रत्याशी बाबूसिंह कुशवाहा 03 मई को सपा जनों के साथ अपने चुनावी कार्यालय गोपाल जी गार्डेन निकट होटल रिवर व्यू से चलकर कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंच कर नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इस बैठक में वर्तमान एवं पूर्व विधायको सहित सपा के जिलाध्यक्ष की मौजूदगी रही। सपा जनो ने नामांकन के पश्चात चुनावी प्रचार प्रसार को धार देने के लिए रणनीति बनाया और तय किया कि अब प्रतिष्ठा परक सीट पर सपा का झण्डा बुलन्द करते हुए सांसद सदस्य राष्ट्रीय अध्यक्ष को सौंपते हुए उनके हाथो को मजबूत बनाना है।
बैठक में तय हुआ कि नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद 03 मई को सभी सपा नेता एक साथ जन सम्पर्क का आगाज करेंगे और जन मानस से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने किया।

Comments

Popular posts from this blog

स्वर्गीय श्री कपिल देव मौर्य के भाई श्री कैलाश नाथ मौर्य विधिक सलाहकार, शशांक और मनीष चुने गए जिला संगठन मंत्री

रोज कि दिनचर्या बनाता जा रहा है कैंसर का मुख्य कारण

इस साल समय से पहले दस्तक दे रही है गर्मी ! किसाने को हो सकता भारी नुकसान.