कोचिंग पढ़ने गयी छात्रा का बलात्कारी शिक्षक सहित तीन पहुंचाये गये जेल

जौनपुर।शाहगंज क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी के साथ कोचिंग पढ़ाने वाले शिक्षक ने दुष्कर्म किया। घटना जनवरी की है। पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने  दुष्कर्म व पाॅस्को एक्ट से संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। बृहस्पतिवार को मुख्य आरोपी समेत तीन को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया गया।
थानाध्यक्ष तारकेश्वर राय ने बताया कि क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी नगर के एक कोचिंग सेंटर पर पढ़ने जाती थी। कोचिंग सेंटर पर मौजूद शिक्षक ने बीते 28 जनवरी 2024 को किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। शिक्षक ने इस घटना को उस समय अंजाम दिया जब कोचिंग में कोई नहीं था। किशोरी ने आपबीती परिवार के लोगों को बताई। लोकलाज के चलते परिजन इसकी शिकायत से बचते रहे। किशोरी के पिता की तहरीर पर पुलिस ने विगत रात दुष्कर्म व पाॅस्को एक्ट से संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया। बृहस्पतिवार की सुबह पुलिस ने मुख्य आरोपी कोरवलिया गांव निवासी फरदीन अहमद को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। वहीं उसके भाई नईम अहमद व भाभी नाजिश नईम उर्फ मोना को षड़यंत्र के आरोप में गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया।

Comments

Popular posts from this blog

घूसखोर लेखपाल दस हजार रुपए का घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, एन्टी करप्शन टीम की कार्रवाई

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार