जब महिला ने दीवानी न्यायालय के बाहर गेट पर अगुआ की चप्पलों से कर दी पिटाई, तो दर्शक मजा लेते नजर आए, जानें कारण
जौनपुर। दीवानी न्यायालय के मुख्य द्वार पर उस समय अफरातफरी मच गई जब एक महिला ने एक वृद्ध व्यक्ति को चप्पलो से अचानक पिटाई करने लगी। हलांकि गेट पर तैनात सुरक्षा कर्मियों ने बीच बचाव करते हुए वृद्ध व्यक्ति को उग्र महिला से बचा लिया है।
इसके बाबत पता करने पर जानकारी मिली कि वृद्ध व्यक्ति ने ही महिला की शादी कराई थी अब महिला और उसके पति के बीच विवाद के कारण मुकदमा दीवानी न्यायालय में चल रहा है।आज तारीख थी अगुआ वृद्ध व्यक्ति उसी मुकदमे में साक्ष्य के रूप में बुलाया गया था। मुकदमें को देखकर जैसे ही अगुआ बाहर निकला पति से मुकदमा लड़ रही पीड़ित महिला अपना जीवन बर्बाद करने का आरोप लगाते हुए अगुआ पर दे दनादन चप्पलो से हमला कर दिया। हलांकि गेट की पुलिस ने बीच बचाव करते हुए अगुआ की जान बचा कर मौके से दोनो को हटा दिया है। इस पिटाई का वीडियो शोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है। किसी पक्ष ने कोई कम्पलेन आदि नही किया है।
Comments
Post a Comment