जानिए इस जेई और पार्षद प्रतिनिधि को नागरिको ने बंधक क्यों बनाया, कैसे हुए रिहा



वाराणसी जिले के भेलूपुर अंतर्गत खोजवां के किरहिया चुंगी तिराहे पर सीवर की समस्या से जूझ रहे लोगों ने रविवार को पार्षद प्रतिनिधि और एक जेई को बंधक बना लिया। इस दौरान लोगों ने विरोध में नारे भी लगाए। उनका कहना था कि पिछले 10 दिनों से सीवर की समस्या जस की तज है। शिकायत के बाद भी इसका समाधान नहीं कराया जा रहा। 
खोजवां के किरहिया चुंगी तिराहे पर विगत 10 दिनों से सीवर समस्या के चलते लोगों का रास्ते से गुजरना मुश्किल हो गया है। बदबू से लोग परेशान है। इससे परेशान लोगों ने पार्षद प्रतिनिधि अशोक सेठ, व गंगा प्रदूषण के जेई के के वर्मा को क्षेत्रीय लोगों ने बंधक बना लिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे खोजवा चौकी प्रभारी ने सभी को समझा- बुझाकर मामले को शांत कराया।

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई