धनंजय सिंह के जन समर्थन में लगातार चल रहा है हस्ताक्षर अभियान


जौनपुर। धनंजय सिंह के जन समर्थन में लगातार हस्ताक्षर अभियान हर्षित सिंह "गोलू" छात्र नेता तिलकधारी सिंह महाविद्यालय जौनपुर द्वारा चलाया जा रहा है लगातार धनंजय सिंह के समर्थक हजारों की संख्या में हस्ताक्षर कर के ये संदेश दे रहे है की जौनपुर की जनता उनके साथ है और हमेशा रहेगी। जब से धनंजय सिंह जेल गए है सैकड़ों समर्थक के यहां चूल्हा नहीं जला, धनंजय सिंह के जेल जाने के बाद भी समर्थको का हौसला एकदम कम नहीं हुआ है वही जोश के साथ अपने नेता के लिए जी जी–जान लगा रहे है। हस्ताक्षर अभियान में विपुल सिंह, अंशुमान सिंह, निमिष सिंह, शुभम प्रकाश सिंह, एमडी शिराज, अमन पांडेय , सौरभ सिंह, महबूब खान, शुभम यादव, अभिषेक यादव, सचिन यादव, राहुल तिवारी, अनुराग शुक्ला, मयंक गुप्ता, गौरव वर्मा, अफजल सिद्दिकी, रेहान खां, अंकित सोनकर, दिलीप सोनकर, दीपू श्रीवास्तव, राहुल श्रीवास्तव, राहुल सोनकर, शाहिद पठान, सुभाष गौतम, हरी गौतम, शिवम, चंदन आदि सैकड़ों समर्थक हस्ताक्षर अभियान में शामिल थे।

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

अटल जी के जीवन में 'हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा"की थी स्पष्ट क्षलक -डा अखिलेश्वर शुक्ला ।

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील