छेड़खानी के आरोप में फंसे प्रधानाध्यापक, पुलिस ने पाक्सो एक्ट के तहत दर्ज किया मुकदमा


जौनपुर। जनपद के थाना बरसठी क्षेत्र में प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक के खिलाफ पुलिस ने पीड़िता के मां की तहरीर पर नाबालिग छात्रा से छेड़खानी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया। तहरीर के मुताबिक क्षेत्र के एक परिषदीय विद्यालय में एक गांव की कक्षा आठ की छात्रा पढ़ने गई थी। दोपहर में लंच के टाइम स्कूल के प्रधानाध्यापक ने उसे अपने कार्यालय में बुलाकर पढ़ाई के बारे में पूछताछ की। इसके बाद प्रधानाध्यापक छात्रा के साथ छेड़खानी करने लगा। घर जाकर छात्रा ने परिजनों को आपबीती बताई। घटना की जानकारी होते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्यालय पहुंचकर आरोपी शिक्षक की पिटाई कर दी। छात्रा की मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी प्रधानाध्यापक रविंद्र कुमार यादव के खिलाफ पॉक्सो और एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल सहित आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Comments

Popular posts from this blog

घूसखोर लेखपाल दस हजार रुपए का घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, एन्टी करप्शन टीम की कार्रवाई

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार