यूपी में सात चरण में मतदान, जानें किस चरण में कौन सीट का होगा मतदान
चुनाव आयोग ने देश में आचार संहिता लागू करते हुए किया चुनाव के तिथियों का एलान
चुनाव आयोग ने 18वीं लोकसभा के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। लोकसभा चुनाव के लिए सात चरण में मतदान होगा। 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होगा। चार जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आएंगे। चुनाव की तारीखों से जुड़ा अपडेट यहां पढ़ें
यूपी में पहले चरण में इन सीटों पर चुनाव
सहारनपुर
कैराना
मुजफ्फरनगर
बिजनौर
नगीना
मुरादाबाद
रामपुर
पीलीभीत
दूसरे चरण में इन सीटों पर चुनाव
अमरोहा
मेरठ
बागपत
गाजियाबाद
गौतमबुद्ध नगर
बुलंदशहर
अलीगढ़
मथुरा
प्रदेश में तीसरा चरण में मतदान
संभल
हाथरस
आगरा
फतेहपुर सीकरी
फिरोजाबाद
मैनपुरी
एटा
बदायूं
आंवला
बरेली
प्रदेश में चौथे चरण में मतदान
शाहजहांपुर
लखीमपुर खीरी
धौरहरा
सीतापुर
हरदोई
मिश्रिख
उन्नाव
फर्रुखाबाद
इटावा
कन्नौज
कानपुर
अकबरपुर
बहराइच
प्रदेश में पांचवां चरण
मोहनलाल गंज
लखनऊ
रायबरेली
अमेठी
जालौन
झांसी
हमीरपुर
बांदा
फतेहपुर
कौशाम्बी
बाराबंकी
फैजाबाद
कैसरगंज
गोंडा
प्रदेश में छठवें चरण में इन सीटों पर मतदान
सुल्तानपुर
प्रतापगढ़
फूलपुर
इलाहाबाद
अंबेडकरनगर
श्रावस्ती
डोमरियागंज
बस्ती
संतकबीरनगर
लालगंज
आजमगढ़
जौनपुर
मछलीशहर
भदोही
उत्तर प्रदेश में सातवां चरण
महराजगंज
गोरखपुर
कुशीनगर
देवरिया
बांसगांव
घोसी
सलेमपुर
बलिया
गाजीपुर
चंदौली
वाराणसी
मिर्जापुर
रोबर्ट्सगंज
उत्तर प्रदेश की 80 सीटों में से किस चरण में कितनी सीटों पर मतदान
पहले चरण में पश्चिमी यूपी की आठ सीटों पर वोटिंग होगी। दूसरे चरण में भी आठ सीटों पर मतदान होगा। तीसरे चरण में 10 सीटों पर वोटिंग होगी। चौथे चरण में 13 सीटों पर मतदान होगा। पांचवें चरण में 14 सीटों पर मतदान होगा। छठे चरण में 14 सीटों पर वोटिंग होगी। सातवें चरण में 13 सीटों पर वोट डाले जाएंगे।
पहला चरण: 8 सीट
दूसरा चरण: 8 सीट
तीसरा चरण: 10 सीट
चौथा चरण: 13 सीट
पांचवां चरण: 14 सीट
छठा चरण: 14 सीट
सातवां चरण: 13 सीट
सात चरण में होगा मतदान
चुनाव आयोग ने 18वीं लोकसभा के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। लोकसभा चुनाव के लिए सात चरण में मतदान होगा। 19 अप्रैल को पहले चरण की मतदान होगा। 26 अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान होगा। सात मई को तीसरा चरण होगा। 13 मई को चौथा चरण होगा। 20 मई को पांचवां चरण होगा। छठा चरण 25 मई को होगा।एक जून को सातवां चरण में मतदान होगा। चार जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आएंगे।
चुनाव आयोग ने सलाह दी है कि निजी जिंदगी को लेकर भी चुनावों में हमले न करें। फेक न्यूज न फैलाएं। जाति धर्म पर भाषण नहीं। सोशल मीडिया की निगरानी होगी। मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि पर्यवक्षेकों को ट्रेनिंग दी गई है। 2100 पर्यवक्षेक तैनात किए गए हैं। हिंसा मुक्त चुनाव का लक्ष्य है।
Comments
Post a Comment