अमृत के खाटू श्याम भजन का डीएम जौनपुर ने किया विमोचन
जौनपुर। अमृत के खाटू श्याम भजन का विमोचन बुधवार 13 मार्च को जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने किया। इससे पहले आशीष पाठक अमृत के भजन हे जगजननी मेरे राम की नगरिया सेहरे में दूल्हे राजा टी सीरीज म्यूजिक कंपनी से सुपर हिट हो चुके है यह श्याम भजन आप यू ट्यूब मौजूद है।
यह श्याम भजन राजस्थान की श्याम भजन कंपनी लखदार म्यूजिक द्वारा रिलीज हुआ है।इसके गीतकार विवेक मिश्रा जी है संगीतकार असलम मिर्जापुरी और वीडियो डायरेक्टर अनूप गुप्ता है।
Comments
Post a Comment