सांसद श्याम सिंह यादव ने राइफल क्लब एवं सूटिंग रेन्ज का किया उद्घाटन
जौनपुर। सांसद श्याम सिंह यादव द्वारा आज सोमवार को जौनपुर क्लब में जिला राइफल क्लब एवं सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि से बनवाये गये 25 मी0 पिस्टल शूटिंग रेंज का उदघाटन किया गया। साथ ही वहीं 10 मी0 एअर पिस्टल व 10 मी0 एअर राईफल के शूटिंग रेंज का शिलान्यास भी किया गया ।
Comments
Post a Comment