एनएसएस युवाओ में नेतृत्व का भाव जागृत करता है - डॉ अब्दुल कादिर खान

जौनपुर। मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना का शिविर का  शुभारंभ प्राचार्य/संरक्षक डॉ अब्दुल कादिर खान ने फीता काट कर किया। मिसाइल मैन डॉ एपीजे अब्दुल कलाम को याद करते हुए उनकी स्मृति पर पुष्प अर्पित किया गया स्वागत गीत के रूप में आकांक्षा और सोफिया ने मधुर आवाज के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया एवंम पूर्व स्वयंसेविका रिया ने भी गीत गाए स्वयं-सेविकाओं के द्वारा एनएसएस के उत्थान के लिए अपने-अपने सुझाव भी दिए गए

प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान ने अपने संबोधन में कहा राष्ट्रीय सेवा योजना युवाओं में नेतृत्व का भाव जाग्रति करती है हर युवाओं को लोगों को जागरूक करने का भाव एवं समाज को अच्छा बनाने का संकल्प मिलता है देश की सबसे बड़ी आबादी में युवाओं की है जिस देश सशक्त एवं मजबूत है
आरडी परेड की स्वयंसेविका आंचल मौर्या ने अपने राजपथ के सफर का अनुभव भी स्वयंसेवक एवं स्वयं-सेविकाओं को साझा किया


इस मौके पर राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी राकेश कुमार बिंद, डॉ विवेक विक्रम सिंह,अहमद अब्बास खान इत्यादि सैकड़ो की संख्या में स्वयंसेवक एवं सेविकाएं मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन सुमित सिंह ने किया।


Comments

Popular posts from this blog

घूसखोर लेखपाल दस हजार रुपए का घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, एन्टी करप्शन टीम की कार्रवाई

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार