पुलिस की पाठशाला में एसपी ने छात्राओं को दिए सुरक्षा के टिप्स,साइबर क्राइम से बचाव के जानें क्या बताये उपाय

जौनपुर। नूरुद्दीन खाँ गर्ल्स पी0जी0 कालेज अफलेमपुर मल्हनी बाजार में आयोजित पुलिस की पाठशाला को सम्बोधित करते हुए डाॅ अजय पाल शर्मा पुलिस अधीक्षक ने छात्राओं को साइबर क्राइम के प्रति जागरुक किया। तथा उससे बचाव के उपाय बताये एवं सोशल मीडिया का प्रयोग करते समय सावधानी बरतने तथा अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल लाक रखने का सुझाव दिया गया। साथ ही उन्हें यातायात के प्रति भी जागरुक किया गया। इस मौके पर छात्राओं द्वारा पुलिस अधीक्षक से कुछ सवाल भी पूछे गये जिसका जवाब पुलिस अधीक्षक द्वारा दिया गया तथा छात्राओं को सम्मान्नित किया गया। एसपी  द्वारा बताया गया कि इस प्रकार के कार्यक्रम से जहाँ एक ओर बच्चों में अपनी एवं अपने सहपाठियों की सुरक्षा की भावना का विकास होगा,वहीं दूसरी ओर वे निडर होकर अपनी बात पुलिस से बता सकेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

घूसखोर लेखपाल दस हजार रुपए का घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, एन्टी करप्शन टीम की कार्रवाई

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार