140 लाख रुपए की लागत से उच्चीकृत प्रेक्षागृह हुआ लोकार्पित,जानें कौन कौन रहे उपस्थित


जौनपुर। उच्चीकृत ऑडिटोरियम का लोकार्पण 05 मार्च 24 को जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकला धनन्जय सिंह द्वारा किया गया, जिसका उच्चीकरण जिला पंचायत द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 में जिला निधि से कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह का अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ कायाकल्प किया गया जिसमें 325 कुर्सिया, सेन्टरलाईज ए0सी0, प्रोजेक्टर, 04 एल0ई0डी0 टी0बी0, साउण्ड प्रूफ हाल बनाया गया है जिस पर मु0 139.97 लाख रू0 व्यय हुआ।
उक्त कार्यक्रम में सर्वप्रथम अध्यक्ष व विशिष्टि अतिथि विधान परिषद सदस्य, का स्वागत प्रमुखगण एवं सदस्यगण जिला पंचायत, के साथ अपर मुख्य अधिकारी द्वारा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात  अध्यक्ष द्वारा उच्चीकृत आडिटोरियम के लोकार्पण के साथ-साथ जनपद के सार्वागीण विकास हेतु जिला पंचायत जौनपुर द्वारा 15वॉ वित्त (टाईड/अनटार्डड ग्रान्ट), पंचम राज्य वित्त आयोग योजना एवं जिलानिधि के अन्तर्गत 30 जनवरी 2024 व 13 फरवरी 2024 को आमंत्रित निविदा में स्वीकृत सी0सी0, इण्टरलाकिंग,लेपन/मरम्मत,पुलिया निर्माण, सरोवर निर्माण, नाला/नाली निर्माण, सीमा सूचक द्वार, सामुदायिक शौचालय, हाईमास्ट लाईट स्थापना आदि मु0 6720.66 लाख रू0 लागत  की 365 परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया गया। 
अध्यक्ष द्वारा अवगत कराया गया कि जिला पंचायत द्वारा जनपद जौनपुर में मॉल का निर्माण कराया जायेगा, मॉल के माध्यम से जिला पंचायत की आय में बृद्वि होगी वही जनपद वासियो को मनोरंजन के लिए थियेटर व दुकाने आदि सुविधायें मिलेगी।
कार्यक्रम में बृजेश कुमार सिंह “प्रिन्सु” विशिष्ट अतिथि एवं सत्येन्द्र सिंह प्रमुख क्षेत्र पंचायत, मुंगराबादशाहपुर, संजय सिंह प्रमुख क्षेत्र पंचायत, सिकरारा, विनय सिंह प्रमुख क्षेत्र पंचायत, महराजगंज,मनोज यादव  प्रमुख क्षेत्र पंचायत,बक्शा,राजकुमार यादव, सदस्य जिला पंचायत, दिनेश तिवारी, पूर्व जिला पंचायत, सदस्य, बाबा सिंह, ग्राम प्रधान बर्जी एवं मो0 हारून, अधिशासी अभियन्ता (सिविल)/अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत के साथ जिला पंचायत के अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
अध्यक्ष द्वारा आडिटोरियम में उपस्थित  विधान परिषद सदस्य, समस्त प्रमुखगण, सदस्यगण एवं अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई