गोली का जबाव गोली से:बदमाशो ने व्यापारी को मारी गोली तो पुलिस ने बदमाशो के पैर में मारी गोली,बदमाश पहुंच गये जेल



जौनपुर। थाना खुटहन की पुलिस ने खेतासराय सरपतहां पुलिस टीम के साथ एक मुठभेड़ के साथ हार्डवेयर व्यापारी को गोली मारने वाले दो बदमाशो को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस की इस मुठभेड़ में दोनो बदमाशो के पैर में गोली लगने की पुष्टि पुलिस ने किया है।
पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार एक फरवरी 24 को सायंकाल के समय थाना खुटहन क्षेत्र स्थित चककुतबी में हार्डवेयर संचालक लाल बहादुर सोनी को पाइप के उधारी पैसे के विवाद को लेकर गोली मार दी गयी थी, जिसके सम्बन्ध में परिजनों की तहरीर के आधार पर मु0अ0स0 30/24 धारा 307/386/504/506 भादवि0 पंजीकृत किया गया था। 
पुलिस अधीक्षक डा0 अजय पाल शर्मा द्वारा घटना में सम्मलित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु तीन टीमों का गठन कर लगाया गया तथा अभियुक्तों के ऊपर 25000 -25000 रु0 का इनाम घोषित कर दिया गया। उक्त टीम थानाध्यक्ष खुटहन थानाध्यक्ष खेतासराय एवं प्रभारी निरीक्षक थाना सरपतहाँ  मय हमराही द्वारा कार्यवाही करते हुए घटना में आज 03 फरवरी 24 को समय करीब 12.25 बजे दिन में चकबनकठा बाग में पुलिस से मुठभेड़ हो गई मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली से दोनो बदमाश घायल हो गये इसके बाद दोनों अभियुक्तों 1.साहिल तिवारी पुत्र अनिल तिवारी निवासी शाहपुर थाना सिकरारा 2. अंकित सोनकर उर्फ आभास पुत्र रामजी सोनकर निवासी डाल्हनपुर थाना सरायख्वाजा को गिरफ्तार कर लिया गया। 
उनके कब्जे से एक पिस्टल 32 बोर,02 खोखा कारतूस 32 बोर,01 जिन्दा कारतूस 32 बोर,01 देशी तमन्चा .315 बोर, 01 खोखा कारतूस .315 बोर, 02 जिन्दा कारतूस .315 बोर व 02 मोबाइल फोन बरामद किया गया। मुठभेड़ के दौरान दोनों अभियुक्तों के पैर में गोली लगी, जिससे घायल हो गये, जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।  गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध मु0अ0सं0- 32/2024 धारा 307/504/506 भादवि व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया। दर्ज मुकदमें के आधार पर दोनो को जेल भेजने की कार्रवाई कर दी गई है।

Comments

Popular posts from this blog

घूसखोर लेखपाल दस हजार रुपए का घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, एन्टी करप्शन टीम की कार्रवाई

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार