सल्तनत बहादुर महाविद्यालय में स्काउटिंग प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न प्रबंधक ने जानें कैसे किया छात्रो की हौसलाअफजाई


जौनपुर। बदलापुर स्थित सल्तनत बहादुर महाविद्यालय बदलापुर जौनपुर के पांच दिवसीय रोवर्स-रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह का आयोजन नरसिंह बहादुर जूनियर हाई स्कूल बदलापुर में किया गया। प्रशिक्षण शिविर के अन्तिम दिन  समारोह में मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्रबंधक श्याम सिंह ने छात्र-छात्राओं द्वारा तैयारी एवं सजावट की प्रशंसा किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.सुनील प्रताप सिंह ने प्रशिक्षण शिविर के सफल आयोजन के लिए प्रभारी एवं प्रशिक्षकों को बधाई देते हुए छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं प्रेषित किये। विशिष्ट अतिथि प्रो.धीरेन्द्र पटेल, प्रो.विमलेश पाण्डेय, डॉ.रोहित सिंह, राजुल सिंह, कार्यालय अधीक्षक सुनील सिंह, लेखाकार ऋतुपर्ण सिंह, डॉ.कुलदीप शुक्ला ने अपने-अपने विचारों से छात्र-छात्राओं को मार्गदर्शन प्रदान किया। रोवर-रेंजर्स प्रभारी डॉ कर्मचन्द यादव और डॉ.रेखा मिश्रा ने अतिथियों का स्वागत एवं अभिनन्दन करते हुए शिविर का निरीक्षण कराया। प्रशिक्षक सुनील यादव, सोनम गुप्ता एवं अंकित यादव ने गुणवत्तायुक्त प्रशिक्षण प्रदान किया। छात्र-छात्राओं ने शिविर में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस अवसर पर डॉ.महेंद्र सिंह,डॉ प्रवीण सिंह, डॉ. आलोक सिंह, डॉ. ओम प्रकाश सिंह, डॉ. रितेश सिंह,डॉ. रितेश श्रीवास्तव,डॉ प्रसून सिंह सहित महाविद्यालय के प्राध्यापक, कर्मचारीगण और छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।

Comments

Popular posts from this blog

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई

घूसखोर लेखपाल दस हजार रुपए का घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, एन्टी करप्शन टीम की कार्रवाई

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार