राज्यसभा के चुनाव में क्रास वोटिंग करने वाले सपा विधायको के खिलाफ जौनपुर में लगा गद्दार विधायक को पोस्टर


जौनपुर। राज्यसभा चुनाव में जो भी विधायक क्रॉस वोटिंग किए हैं,उन लोगों ने शुद्ध रूप से धूर्तता और गद्दारी का परिचय दिया है। ये सभी धोखेबाज जयचंद की तरह हैं। यह बात बुधवार को समाजवादी पार्टी छात्र सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष रजनीश मिश्रा ने कहीं।
रजनीश ने अपने सहयोगियों संग कचहरी परिसर के बाहर दीवार पर गद्दार विधायक लिखा पोस्टर लगा कर विरोध जताया और नारेबाजी की। रजनीश ने कहा कि आने वाले चुनाव में जनता इन लोगों को जवाब देगी। इन लोगों को समाजवादी पार्टी की याद सताएगी। समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़े और पार्टी के खिलाफ ही वोट दिया।
इस दौरान विधायक गद्दार का बैनर लिए नौजवान अंबेडकर तिराहा से होते हुए कलेक्ट्रेट के पास पहुंचकर बैनर को दीवाल पर लगाकर क्रॉस वोटिंग करने वाले विधायकों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही गद्दार है, गद्दार है के नारे लगाते रहे। इस मौके पर राहुल, विकास, अजय, अजीत आदि मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई

घूसखोर लेखपाल दस हजार रुपए का घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, एन्टी करप्शन टीम की कार्रवाई

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार