देवेश बने सीओ सिटी तो परमानन्द बने सीओ सदर एसपी का आदेश जारी
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा ने जनपद के दो क्षेत्राधिकारियो को नयी सर्किल एलाट करते हुए पुलिस व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाने का निर्णय लेते हुए आदेश जारी किया है।
एसपी के आदेश से देवेश सिंह जो अभी तक सीओ सदर का काम देख रहे थे उनको सीओ सिटी बना दिया और गैर जनपद से स्थानांतरित होकर आये परमानन्द कुशवाहा को सीओ सदर का प्रभार दे दिया है।
.
Comments
Post a Comment