पीडीए समाज की मज़बूत आवाज़ थे शफीकुर रहमान बर्क - राकेश मौर्या


जौनपुर।समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता,पूर्व मंत्री, संभल से सांसद डा.शफीकुर रहमान बर्क के निधन पर सपा के ज़िला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य की अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सांसद स्व.शफीकुर रहमान बर्क के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।
शोकसभा की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने कहाकि शफीकुर रहमान बर्क के निधन से पूरी सपा मर्माहत और दुखी है बर्क साहब का निधन पार्टी और पीडीए समाज के लिए अपूरणीय क्षति है।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि बर्क साहब और उनका परिवार समाज और दल के प्रति कितना निष्ठावान है। खुद गंभीर रूप से बीमार रहे राज्यसभा के चुनाव में उनके पौत्र ने पार्टी के प्रति वफादारी दिखाते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते नजर आये।इससे हम सभी समाजवादियों को सीख लेनी चाहिए।
उपस्थित सपाजनों ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए बर्क साहब के निधन को देश की बड़ी क्षति बताया। शोक सभा में वरिष्ठ नेता हिसामुद्दीन शाह, राजेंद्र यादव, हीरालाल विश्वकर्मा, ऋषि यादव ,लाल मोहम्मद राइनी, रुखसार अहमद, गुड्डू सोनकर आदि ने संबोधित करते हुए गहरा दुःख व्यक्त कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर प्रभाकर मौर्य,अनवारूल हक गुड्डू, शहनवाज़ खान शेखू, जयप्रकाश यादव प्रिंसू,अरशद कुरैशी, कमाल आज़मी, बन्ने भाई चेयरमैन, राहुल त्रिपाठी, शबनम नाज़, इरशाद मंसूरी, कमालुद्दीन अंसारी, अज़ीज़ फरीदी, भानु प्रताप मौर्य, अजय मौर्य, फिरोज़ पप्पू, विकास यादव, अमजद अंसारी, हफीज़ शाह, विकास सोनकर, मौलाना मोहम्मद आज़ाद, सरताज बेगम, अभिषेक कुमार यादव, आदित्य नारायण सोनकर सहित अन्य सपाजनों ने शोक सभा में दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना किया संचालन आरिफ हबीब ने किया।

Comments

Popular posts from this blog

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई

घूसखोर लेखपाल दस हजार रुपए का घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, एन्टी करप्शन टीम की कार्रवाई

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार