जाम से मुक्ति के लिए रेलवे क्रासिंग पर बनेगा ओवर ब्रिज डीएम ने कसी कमर,तीन पर जल्द शुरू होगा काम,दो के लिए मांगा डीपीआर
जौनपुर। जनपद मुख्यालय को जाम की भीषण समस्या से निजात दिलाने के लिए वर्तमान जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़ ने पहल शुरू करते हुए शहर के चारो तरफ से निकलने वाले रेलवे लाइन के उपर फ्लाई ओवर बनाने के सम्बन्धित अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सभागार में बैठक किया और रेलवे क्रासिंग के उपर ओवर ब्रिज बनाने के सम्बन्ध में वार्ता कर योजना बनायी गई है। ताकि शहर में हो रहे जाम से मुक्ति मिलें।
इस संदर्भ में पी०डी०एन०एच०आई० एस०पी० पाठक द्वारा बताया गया कि जगदीशपुर, जफराबाद तथा नईगंज क्रासिंग पर ओवर ब्रिज स्वीकृत हो गया है। जल्द से जल्द काम शुरू हो जायेगा। जिससे शहर वासियों को जाम से मुक्ति मिल जायेगी। इसके अलांवा कुत्तुपुर व हौज में भी रेलवे कासिंग है हमेशा बंद रहता है अभी क्रासिंग पास नहीं हुआ है। जिसके कारण सड़क पर जाम लग जाता है। जाम से मुक्ति दिलाने हेतु अधिशासी अभियंता लोक निर्माण प्रान्तीय खण्ड जौनपुर को डी०पी०आर० तीन दिवस में बनाने हेतु निर्देशित किया गया है।
बैठक में पी०डी० एन०एच०आई० आजमगढ, अधिशासी अभियंता एन०एच०आई० प्रयागराज, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड जौनपुर आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment