राज्य सभा सदस्य सीमा द्विवेदी ने सदन में पत्रकार सुविधाओ की उठाई मांग
जौनपुर। राज्य सभा सदस्य सीमा द्विवेदी ने राज्य सभा में सदन के पटल पर पत्रकारो के सुवाधा और समस्याओ के मुद्दे को उठाते हुए केन्द्र सरकार से समस्याओ के निस्तारण की मांग किया है। बता दे विगत दिवस 04 फरवरी 24 को सदस्य राज्य सभा सीमा द्विवेदी से जौनपुर में प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारो ने समस्याओ को अवगत कराया था।
राज्य सभा में श्रीमती द्विवेदी ने सभापति को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के हितो के लिए 1867 के काले कानून में बदलाव कर नया कानून बनाया गया इसके लिए सरकार बधाई की पात्र है। रेलवे की यात्रा में पत्रकारो को डिस्काउंट मिलता थे लेकिन कोरोना काल में बन्द हो गया पुनः यह सुविधा बहाल की जाये। इसके साथ ही टोल टैक्स स्थलो पर समाचार कवरेज के लिए जा रहे पत्रकारो को टोल टैक्स से फ्री किया जाए।
https://youtu.be/ss0K42C43Rc?si=AqewwlEkeA3A2HV6
Comments
Post a Comment