यूपी की सरकार द्वारा प्रदेश की जनता के साथ चिटिंग की जा रही है- विवेक रंजन यादव
जौनपुर। केराकत विधानसभा क्षेत्र स्थित मुफ्तीगंज मामपुर लठ्ठेपुर और विक्रमपुर में आयोजित पीडीए जन पंचायत में वक्ताओ ने सपा सरकार की उपलब्धियां एवं भाजपा की कमियां बताई गईं। मामपुर लठ्ठेपुर में आयोजित पीडीए जन पंचायत को सम्बोधित करते हुए सपा के प्रदेश सचिव विवेक रंजन ने कहा कि भाजपा सरकार सामाजिक न्याय विरोधी है। भाजपा पिछड़ों के हक और अधिकार पर डाका डाल रही है। उन्होंन कहा जब तक गैर बराबरी खत्म नहीं होगी तब तक सबका साथ कैसे होगा? यूपी सरकार का बजट केवल 10 प्रतिशत सम्पन्न लोगों के लिए बना है। 90 प्रतिशत लोगों के लिए खास कर जो पीडीए है उनके लिए यह बजट नहीं है। इस बजट से गैर बराबरी बढ़ेगी, अमीर- गरीब के बीच दूरी बढ़ेगी।
केन्द्र और राज्य में भाजपा की डबल इंजन सरकार है। इनको दिल्ली सरकार के 10 साल और उत्तर प्रदेश सरकार के7 साल का हिसाब किताब देना चाहिए। दोनों जगह नेतृत्व नहीं बदला है। अभी भी सड़कों पर गड्ढ़े नहीं भरे गए हैं लेकिन भारी बजट खर्च हो गया है। नौकरी नहीं, रोजगार नहीं और किसान की आय दोगुनी नहीं हुई। सरकार आंकड़ों को छुपा रही है। सबसे ज्यादा जो पीड़ित दुःखी या जिसके साथ अन्याय हो रहा है भेदभाव हो रहा है, वह 90 प्रतिशत पीडीए है जिसको थानों में न रिपोर्ट लिखी जा रही और न कोई सुनवाई हो रही है।
विवेक रंजन यादव ने कहा कि ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की बात करते है, इस उत्तर प्रदेश में ईज ऑफ डूंइंग बिजनेस नहीं, ईज ऑफ डूइंग क्राइम, करप्शन चल रहा है। ईज ऑफ डूइंग चीटिंग चल रही है।पीडीए जन पंचायत की अध्यक्षता सपा विधानसभा अध्यक्ष नीरज पहलवान व संचालन पवन मंडल ने किया। जन पंचायत को सत्यनारायण, भगवती चंद सरोज, ऋषि यादव संतोष यादव, गुड्डू चौहान, हरिश्चंद्र, प्रभाकर, हवलदार चौधरी, सुरेश यादव आदि लोग ने संबोधित किया।
Comments
Post a Comment