छह आईपीएस अधिकारियों का तबादला करते हुए शासन ने इन जिलो के बदले गए एसपी
डीजीपी मुख्यालय ने बुधवार को दो जिलों के पुलिस कप्तान समेत एसपी रैंक के छह आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया। एसपी तकनीकी सेवाएं अनूप कुमार सिंह को अमेठी का एसपी बनाया गया है। वहीं अमेठी के एसपी इलामारन जी. को मऊ का एसपी बनाया गया है। मऊ के एसपी अविनाश पांडेय को पीलीभीत का एसपी बनाया गया है। पीलीभीत के एसपी अतुल शर्मा द्वितीय को आगरा कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त बनाया गया है। सीबीसीआईडी में तैनात सुनीता सिंह को 37वीं वाहिनी पीएसी कानपुर का सेनानायक बनाया गया है। इसी तरह आगरा पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त रवि कुमार को 11वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर का सेनानायक बनाया गया है।
Comments
Post a Comment