मन्दिरो और घाट के सुन्दरीकरड़ के कार्यो का निरीक्षण कर पर्यटन सूचनाधिकारी का जानें क्या रहा निर्देश
जौनपुर। उपनिदेशक पर्यटन वाराणसी एवं विन्ध्याचल मण्डल के निर्देश के क्रम में पर्यटन सूचनाधिकारी मनोकामना राय ने शाही पुल के पास स्थित हनुमान मंदिर, राम जानकी मंदिर, काली जी मंदिर, दुर्गा जी मंदिर एवं शिव जी मंदिर, शास्त्री पुल के पास स्थित शिव जी मंदिर एवं हनुमान मंदिर, ग्राम रामराय पट्टी परगना-हवेली, तहसील सदर स्थित चौरा माता मंदिर, गोमती नदी के किनारे हनुमान घाट के पास अवशेष घाट का निर्माण कार्य/जीर्णोद्धार एवं सौदर्यीकरण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया।
उक्त कार्य कार्यदायी यू0पी0 प्रोजेक्ट्स कारपोरेशन लि0 वाराणसी द्वारा किये जाने हेतु नामित किया गया है। जिसमें शाही पुल के पास स्थित हनुमान मंदिर, राम जानकी मंदिर, काली जी मंदिर, दुर्गा जी मंदिर एवं शिव जी मंदिर पर लगभग 87 प्रतिशत कार्य, शास्त्री पुल के पास स्थित शिव जी मंदिर एवं हनुमान मंदिर पर 90 प्रतिशत कार्य, ग्राम रामराय पट्टी परगना-हवेली, तहसील सदर स्थित चौरा माता मंदिर पर 36 प्रतिशत कार्य, गोमती नदी के किनारे हनुमान घाट के पास अवशेष घाट पर 02 प्रतिशत कार्य पूर्ण पाया गया।
निरीक्षण के दौरान पर्यटन सूचना अधिकारी ने मौके कार्यदायी संस्था के जे0ई0 ऋषभ पाण्डेय को निर्देशित किया कि शास्त्री पुल स्थित घाट पर इन्ट्री प्वाइन्ट पर किसी भी प्रकार की गाड़ी अन्दर न जाने के लिए बैरियर लगाये जाने का निर्देश दिया जिससे घाट संरक्षित रहे और किसी प्रकार का क्षति न पहुचें। पर्यटन सूचना अधिकारी द्वारा शास्त्री पुल स्थित घाट के मंदिर पर चल रहे रेनुवेट कार्य की जानकारी प्राप्त की और निर्देश दिया कि समस्त स्थानों के कार्य को गुणवत्तापूर्ण और समयबद्धता का विशेष ध्यान रखा जाए।
Comments
Post a Comment