सयुस के नवचयनित जिलाध्यक्ष का समाजवादी कुटिया परिवार ने किया स्वागत

जौनपुर। समाजवादी कुटिया के संस्थापक ऋषि यादव के नेतृव में समाजवादी युवजन सभा के नवचयनित जिलाध्यक्ष अशोक यादव के प्रथम जनपद आगमन पर जौनपुर सीमा पर स्थित सिंगरामऊ में स्वागत किया गया।
इस मौके श्री यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार एवं प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की अनुमति से समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गिरी ने जो जिम्मेदारी मुझे दी है, मैं उसे पूरी सत्यनिष्ठा एवं ईमानदारी से निर्वहन करूँगा। मैं राष्ट्रीय नेतृत्व का बहुत धन्यवाद एवं आभार देता हूं। मैं आप सबको विश्वास दिलाता हूं कि गांव के किसान बेटे पर जो विश्वास जताया गया है, पूरी निष्ठा से उस भरोसे पर उतरने का प्रयास करूंगा। आपने इतनी बड़ी जिम्मेदारी इन मुश्किल समय में जिस भरोसे उम्मीद के साथ मेरे कंधों पर डालकर यूथ विंग की कमान सौंपी है, हम उस उम्मीद पर मजबूती के साथ पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ पूर्ण करने का प्रयास करूंगा। श्री यादव ने आगे कहा कि पार्टी के उद्देश्य, विचारधारा, विकास कार्यों को जन—जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। सर्वसमाज को साथ जोड़कर, शोषित, वंचित एवं पीड़ित की लड़ाई को पूरी ताकत के साथ लड़ने का प्रयास करूंगा। नौजवानों को एक नई ताकत देकर सबके सहयोग से दल अपने नेता के हाथों को मजबूत बनाने का कार्य करूंगा। इनका स्वागत करते हुये समाजवादी कुटिया के संस्थापक ऋषि यादव ने कहा कि अशोक यादव बहुत ही ईमानदार और मेहनती कार्यकर्ता हैं। इनके मनोनयन से पार्टी को बहुत मजबूती मिलेगी। युवाओं में बहुत खुशी है। इस अवसर पर महेंद्र यादव, नितिन सैफई, उमेश दिलेर, मनीष चांदपुर, गोलू यादव, गुड्डू प्रधान, विवेक, दुर्गम यादव, अंकित यादव, शुभम रूद्र, धर्मेद्र यादव, गोलू यादव, अभिषेक, पवन, अशोक, भूपेश, कुलदीप तिवारी, आशीष यादव, अशोक, शिवम, कमलेश, राजेश विश्वकर्मा, कमलेश बिंद, मुन्ना, सुरेश, मंगला, भीम, अंकित, नवनीत जायसवाल समेत सैकड़ों सपाजन मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

घूसखोर लेखपाल दस हजार रुपए का घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, एन्टी करप्शन टीम की कार्रवाई

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार