कार्यभार संभालते ही जिम्मेदारियां निभाने में जुट गये नवागत जिलाधिकारी, किया निरीक्षण जानें क्या बताई अपनी प्राथमिकता


जौनपुर। जिले का कार्यभार ग्रहण करने के साथ नवागत एवं कर्मठ जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़ ने अपनी जिम्मेदारी को निभाना शुरू कर दिया है।कार्यभार संभालते ही उन्होंने सबसे पहले कलेक्ट्रेट परिसर स्थित नजारत कार्यालय का निरीक्षण किया। कार्यालय के निरीक्षण के दौरान उन्होंने कर्मचारियों से फाइलों का रख-रखाव एवं साफ-सफाई का विशेष ध्यान देने की हिदायत दिया। साथ ही अपनी मंशा को स्पष्ट करते हुए कहा कि कार्यालयों में आम जनमानस को किसी भी प्रकार की समस्या न हो उनकी शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुनते हुए उनकी समस्या का निस्तारण कराये। इसके पश्चात जिलाधिकारी विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण करने पहुंच गये। वहां अपनी कार्यशैली से अधिनस्थ कर्मचारियों और अधिकारियों को अवगत कराया ताकि विकास के कार्यो को गति मिल सके।
इस अवसर पर डीएम के साथ लगातार मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, अपर जिलाधिकारी वि0एवंरा0 राम अक्षयबर चौहान, मुख्य राजस्व अधिकारी गणेश प्रसाद, पीडी जयकेश त्रिपाठी, समस्त उपजिलाधिकारी, अतिरिक्त उपजिलाधिकारी प्रजाक्ता त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

पृथ्वीराज चौहान के वंशजों ने वापस ली याचिका ,हाईकोर्ट ने नए सिरे से जनहित याचिका दाखिल करने की दी अनुमति,जानें क्या है विवाद

ब्लाक प्रमुखों के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर संशोधित कानून पर हाईकोर्ट की मुहर, जानें क्या दिया आदेश

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई