तदर्थ शिक्षको के मुद्दे को लेकर माध्यमिक शिक्षक संघ डीएम से मिलकर हाईकोर्ट के आदेश का पालन कराने की किया मांग


जौनपुर। माध्यमिक विद्यालयों के तदर्थ शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए मांग किया है कि शिक्षकों द्वारा उच्च न्यायालय इलाहाबाद में योजित याचिका में पारित आदेश का अनुपालन कराए जाने के लिए प्रभावी हस्तक्षेप करते हुए 4 जनवरी 2014 व 7 फरवरी 2024 के कोर्ट के आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाये। 
प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने तदर्थ शिक्षकों का पक्ष रखते हुए कहा कि हम तदर्थ शिक्षक लगभग 28-30 वर्षों से शैक्षणिक कार्य करते हुए राजकोष से वेतन आहरित कर रहे थे। इसी बीच 9 नवंबर 2023 के आदेश में नियुक्ति को अमान्य करने का शासनादेश निर्गत कर दिया गया। इससे व्यथित होकर  पीड़ित शिक्षकों ने उच्च न्यायालय इलाहाबाद में सैकड़ो याचिकायें दायर की मूल याचिका विनोद कुमार श्रीवास्तव व अन्य बनाम उप्र सरकार व अन्य में सम्बद्ध की जा चुकी है। इसमें 4 जनवरी को पारित आदेश  द्वारा याचियों को कार्य करने एवं वेतन भुगतान करने का आदेश प्रदान किया गया, तथा शिक्षकों के विनियमितिकरण के संबंध में निर्देश प्रदान किया गया। संयुक्त शिक्षा निदेशक वारणसी मंडल द्वारा शिक्षकों के विनियमितिकरण हेतु भेजे गये समस्त प्रकरणों को एक सिरे से निरस्त करते हुए लंबी सेवाओं को समाप्त किया जा रहा है। यह अत्यधिक चिंता का विषय है।
उन्होंने कहा कि आज की स्थति में  उच्च न्यायालय के आदेश का अनुपालन करने हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक को कई प्रत्यावेदन देने के उपरांत भी न्यायालय के आदेश का अनुपालन नहीं किया जा रहा है। इसी बीच जिला विद्यालय निरीक्षक ने तदर्थ शिक्षको को यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 में प्रतिभाग न करने का आदेश भी निर्गत कर दिया। जबकि उच्च न्यायालय ने 13 फरवरी  2024 के आदेश में शिक्षकों को बोर्ड परीक्षा 2024 में कार्य करने का आदेश प्रदान किया गया है। 
प्रतिनिधिमंडल में रमाशंकर पाठक, विनय ओझा, अजय सिंह, अनिल यादव रवीश सिंह अजय सिंह, राघवेंद्र सिंह, अखिलेश, राजेश पांडे, रंजना चौरसिया, बिंदु सिंह, सुषमा गुप्ता, रमेश सिंह आदि शामिल रहे।

Comments

Popular posts from this blog

घूसखोर लेखपाल दस हजार रुपए का घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, एन्टी करप्शन टीम की कार्रवाई

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार