मासूम के साथ दिन दहाड़े दुष्कर्म, आरोपी पहुंचा सलाखों के पीछे, ग्रामीण जनों में आक्रोश


जौनपुर। जनपद के थाना सुरेरी क्षेत्र में मासूम के साथ हुए दुष्कर्म की घटना में वांछित नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी करने के बाद जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया है। मासूम के साथ घटित घटना को लेकर परिवार और ग्रामीण जनो में आरोपी के प्रति गहरा आक्रोश है।पीड़िता का उपचार जारी है। खबर है कि थानाक्षेत्र के एक गांव में बृहस्पतिवार की दोपहर घर के बाहर खेल रही चार वर्षीय मासूम के साथ किशोर ने दुष्कर्म किया। पुलिस ने पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। 
थाना क्षेत्र के एक गांव में बृहस्पतिवार की दोपहर बाद चार वर्षीय दो चचेरी बहनें अपने मकान के सामने खेल रही थीं। बच्ची की मां हैंडपंप से पानी लेने गई थी। मौका पाकर पड़ोस के ही एक किशोर ने सरसों का फूल का लालच देकर एक मासूम बच्ची को खेत में ले जाकर दुराचार किया। मासूम की हालत बिगड़ने पर किशोर उसे घर के पास छोड़कर भागने लगा। भागते समय गांव की ही एक महिला ने देखा तो शोर मचा दिया। इसके बाद पीड़ित परिजनों को घटना की जानकारी हुई। इस दौरान मासूम रक्त स्राव से कराह रही थी। पीड़ित परिजन बृहस्पतिवार की देर शाम मासूम को लेकर सुरेरी थाने पहुंचे। पुलिस ने मामले में दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर बच्ची को उपचार के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष सुरेरी प्रियंका सिंह ने बताया कि मामले में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी किशोर को हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

अटल जी के जीवन में 'हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा"की थी स्पष्ट क्षलक -डा अखिलेश्वर शुक्ला ।

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील