बीएसए ने शासनादेश का उल्लंघन करने वाले इस प्रधानाध्यापक को किया निलंबित


जौनपुर। बीएसए डॉ गोरखनाथ पटेल के दूरभाष नंबर पर ग्रामीणों द्वारा प्राथमिक विद्यालय शेषपुर विकास क्षेत्र मछलीशहर में कार्यरत शिक्षकों द्वारा समय से विद्यालय उपस्थित न होने की प्राप्त शिकायत के क्रम में खंड शिक्षा अधिकारी मछलीशहर बसंत कुमार शुक्ला को उक्त विद्यालय का त्वरित निरीक्षण कर दोषियों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।बेसिक शिक्षा विभाग जौनपुर से प्राप्त निर्देश के क्रम में खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा मौके पर जाकर विद्यालय की जांच की गई। जांच में खंड शिक्षा अधिकारी मछली शहर ने पाया  कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक अजीत सिंह 06 फरवरी से निरीक्षण तिथि तक एवं विद्यालय में कार्यरत अन्य सहायक अध्यापक दिलीप कुमार यादव व हेतराम बिना किसी पूर्व सूचना के विद्यालय पर अनुपस्थित है। खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा बीएसए डॉक्टर गोरखनाथ पटेल को प्रेषित जांच आख्या के क्रम में बीएसए ने टाइम एंड मोशन शासनादेश उत्तर प्रदेश बेसिक परिषदीय विद्यालयों के संचालन एवं पढ़ाई के घंटे व शैक्षणिक समय का अनुपालन न किए जाने के कारण अजीत सिंह प्रधानाध्यापक को निलंबित एवं सहायक अध्यापक दिलीप कुमार यादव व हेतराम का अग्रिम आदेश तक वेतन अवरुद्ध कर दिया गया।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर में चली तलवार कटी गर्दन सर हुआ धड़ से अलग मृतक किशोर युवक था ताइक्वांडो खिलाड़ी

जौनपुर में जमीन विवाद में तलवार से किशोर युवक की गर्दन काट कर हत्या,मचा कोहराम पुलिस ने की विधिक कार्रवाई

जौनपुर में घटित हत्याकांड में लेखपाल हो गया निलंबित, पुलिस जनों पर भी जल्दी गिर सकती है गाज,अभियुक्त पर लगेगा रासुका