यूपी के नये डीजपी का एलान नहीं बिगड़ने दूँगा कानून व्यवस्था, साइबर क्राइम रहेगी कड़ी नजर


यूपी के नए कार्यवाहक डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था में बहुत सुधार हुआ है। मुझे जो भी जिम्मेदारियां दी गई हैं उन सभी दायित्वों को पूरा करूंगा। प्रदेश की कानून व्यवस्था नहीं बिगड़ने दी जाएगी। सरकार की अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति जारी रहेगी। यूपी डीजीपी कार्यभार संभालने के बाद बृहस्पतिवार को पहली बार मीडिया को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम सुचारू रुप से संपन्न हुआ है। अब 2025 के महाकुंभ की तैयारी की जा रही है। पुलिस विभाग में पारदर्शी तरीके से भर्तियां की जा रही हैं। ये पहली बार है जब भर्तियों को लेकर आरोप-प्रत्यारोप नहीं लगे हैं।
यूपी डीजीपी ने कहा कि प्रदेश में साइबर क्राइम पर रोक लगाने के लिए पुलिसकर्मियों को ट्रेनिंग दी जा रही है। प्रदेश में पहले 57 और अब 18 साइबर थानों का सृजन किया गया है। प्रदेश में महिला सुरक्षा को लेकर भी बहुत कार्य किया गया है। 

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

अटल जी के जीवन में 'हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा"की थी स्पष्ट क्षलक -डा अखिलेश्वर शुक्ला ।

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील