घूसखोर लेखपाल दस हजार रुपए का घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, एन्टी करप्शन टीम की कार्रवाई
जनपद आज़मगढ़ स्थित निजामबाद तहसील क्षेत्र में एंटी करप्शन टीम ने शनिवार को तहबरपुर के आगे पेट्रोल पंप से लेखपाल को 10 हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। लेखपाल ने जमीन की पैमाइश कर रिपोर्ट लगाने के लिए रिश्वत मांगी थी। उसके विरुद्ध रानी की सराय थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा लिखा गया है। एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई से राजस्व कर्मियों में खलबली मची रही। आरोपी लेखपाल को जल्द ही निलंबित किए जाने की बात कही गई है। जानकारी मुताबिक निजामाबाद तहसील क्षेत्र के सोढ़री गांव निवासी सत्यम राय ने एंटी करप्शन टीम से शिकायत दर्ज कराई थी। आरोप था कि अपनी जमीन की पैमाइस की रिपोर्ट लगाने के लिए लेखपाल राम दयाल त्रिपाठी 10 हजार रुपये की मांग कर रहा था। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल को रंगेहाथ गिरफ्तार करने के लिए योजना बनाई। टीम ने अंबेडकरनगर जनपद के राजे सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के दुबौली गांव निवासी आरोपी लेखपाल राम दयाल त्रिपाठी को 10 हजार रुपये घूस लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया आरोपी लेखपाल हल्का सोढ़री तहसील...
Comments
Post a Comment