बोर्ड की परीक्षा से ठीक पहले यूपी में 194 खण्ड शिक्षाधिकारियों का तबादल, जानें कारण



यूपी में बोर्ड की परीक्षा से ठीक पहले बड़ी संख्या में खंड शिक्षा अधिकारियों की तैनाती में बदलाव किया गया है। बेसिक शिक्षा निदेशक, उप्र, प्रयागराज के कार्यालय से जारी आदेश में अलग-अलग जिलों में तैनात 194 खंड शिक्षा अधिकारियों का तबादला कर किया गया है। यूपी बोर्ड की परीक्षाओं से ठीक पहले इतनी बड़ी संख्या में अधिकारियों की तैनाती बदली गई है।
ये सभी अधिकारी एक जगह तीन साल का कार्यकाल पूरा कर चुके थे। इस वजह से यह कार्यवाही की गई है। अपर बेसिक शिक्षा निदेशक संजय यादव ने संबंधित जिलों के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि स्थानांतरित किए गए खंड शिक्षा अधिकारियों को बिना देर किए कार्यभार मुक्त कर दिया जाए, ताकि वे नई जगह कार्यभार ग्रहण कर सकें।
निर्देश दिया गया है कि सभी खंड शिक्षा अधिकारी बिना किसी देरी के नवीन तैनाती जनपद में कार्यभार ग्रहण कर लें। इस दौरान किसी का भी अवकाश के लिए आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। 

Comments

Popular posts from this blog

घूसखोर लेखपाल दस हजार रुपए का घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, एन्टी करप्शन टीम की कार्रवाई

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार