सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के तहत डीएम एसपी ने दिलाई शपथ फिर दिखाई हरी झन्डी, जानें कौन था शामिल
जौनपुर। शासन के निर्देश के क्रम में आज सड़क सुरक्षा माह-2024 के अन्तर्गत नेता जी सुभाषचन्द्र बोस की जयन्ती के अवसर पर “मानव श्रृखला” को डीएम अनुज कुमार झा, व पुलिस अधीक्षक डॉ0 अजय पाल शर्मा द्वारा हरी झण्डी दिखा कर शुभारम्भ किया गया।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर डा0 बृजेश कुमार, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी सतेन्द्र कुमार, आर0आई0आर0टी0ओ0 अशोक श्रीवास्तव, सम्भागीय प्रवर्तन अधिकारी, रमेश श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी यातायात/सदर देवेश सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर कुलदीप कुमार गुप्ता, प्रभारी निरीक्षक यातायात जी0डी0 शुक्ला व समस्त उप निरीक्षक यातायात की उपस्थिति में पूर्वान्ह 11.00 बजे से कक्षा 8 से 12 तक के विद्यालयों के छात्रों एवं उच्च शिक्षा के विद्यार्थियों के साथ-साथ स्टेक होल्डर विभागों के अधिकारियों/कर्मचारियों,एन0जी0ओ0, स्वयं सेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों, एन०एस०एस०, एन०सी०सी० एवं स्काउट गाईड के द्वारा “मानव श्रृखला” का निर्माण किया गया, श्रृखला में जनता के लोगों द्वारा बढ़-चढ़कर भाग लिया गया। पूरी श्रृंखला में करीब 1000 छात्रों ने भाग लिया साथ ही करीब 500 जनता के लोगों ने भाग लिया।
जिलाधिकारी द्वारा तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से सभी लोगों को सड़क सुरक्षा, व यातायात जागरुकता से संबंधित शपथ दिलवायी गयी साथ ही टीडी कॉलेज से करीब ढाई सौ एनसीसी बच्चे वॉलिंटियर्स ग्रुप में सड़क सुरक्षा में सहयोगी की भूमिका में रहे यह मानव श्रृंखला गरीब 05 किलोमीटर तक अनेक मार्गों में शहर में बनाई गयी, इस कार्यक्रम की स्थानीय जनता द्वारा प्रशंसा की गयी साथ ही लोगों द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस के पद चिन्हों पर चलने की प्रेरणा ली गयी।
Comments
Post a Comment