समाजवादी चिंतक पं. राम गोविन्द दुबे के निधन पर शोक


जौनपुर। समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे पं.राम गोविंद दुबे (83) वर्ष का निधन सोमवार को उनके निज निवास परमानतपुर (शास्त्री नगर) लम्बी बीमारी के चलते हो गया। स्व दुबे छात्र जीवन में सक्रिय रहते हुए काशी विद्यापीठ वाराणसी, एवंम तिलकधारी महाविद्यालय जौनपुर में छात्रसंघ अध्यक्ष रहे। इन्होंने भाषा विधेयक आंदोलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहते हुए अंग्रेजी भाषा का पुरजोर विरोध किया और बहुत दिनों तक संघर्ष किया था।
डॉ राम मनोहर लोहिया के विचारों से ओत-प्रोत होते हुए हमेशा समाजवाद में विश्वास किया। पूर्ववर्ती सरकार में महत्वपूर्ण पदों के आफर को ठुकराते हुए समाजवाद जीवन में ही विश्वास किया। एक बार जौनपुर सदर सीट से लोहिया सोसलिस्ट पार्टी से विधानसभा का चुनाव भी लड़े थे। जिसमे इनकी पराजय तो हुई लेकिन लोगों में अपना विश्वास जताया था। इनके निधन का समाचार सुनते ही जनपद में शोक की लहर दौड़ गयी।ये अपने पीछे पत्नी, तीन पुत्र,व एक पुत्री छोड़ गये है। इनके एक पुत्र सुशील चंद्र दुबे आज भी समाजवादी पार्टी प्रदेश सचिव पद पर आसीन रहकर समाजवाद की अलख जगा रहे है। इनका अंतिम संस्कार मणिकर्णिका घाट वाराणसी में किया गया। मुखाग्नि इनके ज्येष्ठ पुत्र डॉ राकेश चंद्र दुबे ने दिया।

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

अटल जी के जीवन में 'हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा"की थी स्पष्ट क्षलक -डा अखिलेश्वर शुक्ला ।

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील