बेसिक विद्यालयों में शिक्षक पदोन्नति हेतु हुई काउंसलिंग



जौनपुर। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा संचालित बेसिक शिक्षा विभाग जनपद जौनपुर में कार्यरत सहायक शिक्षकों के पदोन्नति के कार्यवाही हेतु कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जौनपुर के प्रांगण में काउंसलिंग आयोजित की गई।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉक्टर गोरखनाथ पटेल द्वारा वार्ता के क्रम में अवगत कराया गया कि सहायक शिक्षकों की पदोन्नति ग्रामीण क्षेत्रों में 424 शिक्षकों एवं नगर क्षेत्र हेतु 21 शिक्षकों की की जानी है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जौनपुर के प्रांगण में पदोन्नति की काउंसलिंग किए जाने हेतु 10 टेबल स्थापित किए गए थे। पदोन्नति की काउंसलिंग सुचितापूर्ण तरीके से संपन्न हुई। जलवायु में नमी एवं भीषण शीतलहर के दृष्टिगत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉक्टर गोरखनाथ पटेल द्वारा जगह-जगह अलाव की व्यवस्था की गई थी। पदोन्नति के साथ-साथ 12460 शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया एक साथ गतिमान होने के कारण पदोन्नति प्रक्रिया में शामिल सहायक शिक्षकों के विद्यालय आवंटन की कार्यवाही राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद एवं उत्तर प्रदेश अध्यापक सेवा नियमावली 1981 में निहित प्राविधानों के तहत पृथक से निर्गत आदेश के क्रम में पूर्ण की जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

ब्लाक प्रमुखों के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर संशोधित कानून पर हाईकोर्ट की मुहर, जानें क्या दिया आदेश

पृथ्वीराज चौहान के वंशजों ने वापस ली याचिका ,हाईकोर्ट ने नए सिरे से जनहित याचिका दाखिल करने की दी अनुमति,जानें क्या है विवाद

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील